India News (इंडिया न्यूज),MP News: जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि यहां कथावाचक देविका किशोरी को कथा करने से रोका गया। मिली जानकारी के अनुसार पनागर इलाके के रैपुरा गांव में देविका किशोरी की कथा होनी थी। आरोप है कि दबंगों ने उन्हें कथा करने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि गैर ब्राह्मण यहां कथावाचन नहीं कर सकते।आपको बता दें कि देविका किशोरी ने आरोप लगाया कि उनके और परिवार के साथ अभद्रता की गई। इतना ही नहीं बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। मामले सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को ओबीसी, एससी, एसटी महासभा, कुर्मी क्षत्रिय समाज और भीम आर्मी ने थाने का घेराव कर दिया।
घेराव करने की भी धमकी दी
कथावाचक देविका किशोरी को रोकने का मामला सामने आया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. OBC, एससी, एसटी महासभा, कुर्मी क्षत्रिय समाज और भीम आर्मी ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। आपको बता दें कि इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर देविका किशोरी को धमकी देते हुए सुना जा सकता है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने कार्रवाई नहीं होने पर SP ऑफिस का घेराव करने की भी धमकी दी है।