India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने सफाई दी है. उन्होंने भारत की एकता पर को मजबूत करने के लिए मंदिर में गैर हिंदू के प्रवेश प्रतिबंध की बात कही.उन्होंने अल्पसंख्यकों पर निशाना साधते हुए मक्का में गैर मुस्लिम लोगों के मनाही का भी तर्क दिया है.बाबा बागेश्वर भोपाल में कथा के सिले सिले में आए हुए थे
धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया प्रकट…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद से रोजाना नई नई बयानबाजी सामने आ रही है. राजनेता से लेकर धर्म गुरुओं तक यूपी सीएम का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. इस टिप्पणी के संदर्भ में अब बागेश्वर धाम के प्रमुख और प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया प्रकट की है , उन्होंने योगी का समर्थन करते हुए कहा की पड़ोसी मुल्कों से सामना करने के हमें मजबूत होना पड़ेगा. देश की सुरक्षा और ताकत के लिए बेहद जरूरी है.
बाबा बागेश्वर ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा..
उन्होंने कुंभ मेले में गैर हिंदुओं पर लगने वाले प्रतिबंध की बात को दोहराते हुए कहा की मैने बिल्कुल सही कहा है की ” हमारे अंगने में तुम्हारा क्या काम है”. उन्होंने आगे बढते हुए कहा की इन को मेले बुलाकर थूक कांड या मूत्र कांड करवाना है. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि यह लोग इतने उदार हैं तो गैर हिन्दू लोगों को मक्का मदीना में क्यों नहीं प्रवेश करने देते. “हम भी गरीब हैं, हमें भी वहां चाय का ठेला लगाने की अनुमति मिलनी चाहिए. बाबा बागेश्वर ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा की सभी लोगों के दूसरे धार्मिक स्थलों पर जाने पर पाबंदी होनी चाहिए.ताकि सामाजिक एकता बरकार रहें.
दिल्ली के स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य, खुले क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर रोक
शादी में न पनीर..न होगा चिकन मेहमानों के लिए बनाया ये नियम, जानें क्यों हो रही चर्चा