India News(इंडिया न्यूज),Dhirendra Shastri attacked Pakistan: एमपी के जबलपुर में आयोजित एक भव्य धार्मिक समारोह में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर जोरदार हमला बोला। उनके जोशीले और राष्ट्रवादी भाषण ने न केवल वहां मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘यह अब वो भारत नहीं रहा जो चुपचाप बैठा रहता था। यह नया भारत है, जो दुश्मन के घर में घुसकर उसे मारता है।’
पंडित शास्त्री ने भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें देश की सेना पर बेहद गर्व है। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश के सैनिक हर परिस्थिति में डटे रहते हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं। ऐसे सैनिक ही सच्चे नायक हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब सहिष्णु राष्ट्र नहीं रहा, बल्कि प्रतिशोधी राष्ट्र बन गया है। पाकिस्तान पर तीखा व्यंग्य करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘जो मुल्क अपनी महिलाओं को नहीं संभाल सकता, वह देश क्या संभालेगा?’
कितनी भी पुरानी हो बवासीर की समस्या मात्र 3 से 7 दिनों में जड़ से खत्म कर देगा ये हरा पत्ता, बाबा रामदेव का ये नुस्खा नहीं जाएगा खाली हाथ!
‘पाकिस्तान, भारत का बिगड़ैल बेटा’
यह बयान पाकिस्तान की सामाजिक अस्थिरता और आंतरिक कुशासन की ओर इशारा करता है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान भारत का बिगड़ैल बेटा है, जिसे अब अनुशासन सिखाने की जरूरत है। इसी क्रम में उन्होंने पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के मुद्दे पर भी कड़ा रुख अपनाया और कहा कि अब समय आ गया है कि भारत इसे अपने नियंत्रण में ले ले। उन्होंने कहा, ‘पीओके सिर्फ जमीन नहीं है, यह भारत की पहचान का अहम हिस्सा है, जिसे किसी भी कीमत पर वापस लाया जाना चाहिए।’
कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ की
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भाषण में कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लेकर उनकी भी तारीफ की। हालांकि उन्होंने विस्तार से कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने यह जरूर संकेत दिया कि देश के हित में काम करने वाला हर नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म या पृष्ठभूमि का हो, सराहना का हकदार है। यह बयान उनके समावेशी दृष्टिकोण को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि देश के दो ही असली हीरो हैं, एक जो सीमा पर खड़ा है, दूसरा जो मैदान में खड़ा है। भारत की सुरक्षा और प्रगति इन दोनों के परिश्रम और बलिदान से ही संभव है।