India News (इंडिया न्यूज),Dhirendra Shastri:शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मुस्लिम युवक द्वारा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गंदी गालियां देने और धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के सामने आते ही हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया और मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर जोरदार हंगामा किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है।

वीडियो में दी गालियां, मूंछों पर ताव देकर दी धमकी

ग्वालियर के पनिहार इलाके का रहने वाला आदिल हुसैन उर्फ अज्जू नामक युवक ने हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह धीरेंद्र शास्त्री को गालियां देते और धमकी देते नजर आया। वीडियो में वह मां-बहन की गालियां देते हुए मूंछों पर ताव देता दिख रहा है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, हिंदू संगठनों ने युवक की पहचान कर ली और उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हिंदू संगठन

वीडियो के वायरल होते ही ग्वालियर के परिहार थाना में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। नाराज कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। बढ़ते विवाद के बीच पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी और ASP निरंजर शर्मा ने FIR दर्ज करने के आदेश दे दिए।

प्राजक्ता कोली की शादी के मंडप में क्यों वायरल हो रहे पंडित जी?

पहचान उजागर होते ही आरोपी ने फेसबुक अकाउंट बंद किया

बवाल बढ़ता देख आरोपी आदिल हुसैन ने जल्दी-जल्दी अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया और वीडियो को भी हटा दिया। लेकिन तब तक उसकी पहचान उजागर हो चुकी थी और गुस्सा भड़क चुका था। दिलचस्प बात यह है कि आरोपी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को अमेरिका के कैलिफोर्निया का निवासी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का छात्र बताया था। लेकिन जैसे ही उसका वीडियो वायरल हुआ, स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे पहचान लिया और उसकी झूठी पहचान की पोल खोल दी।

पुलिस ने कहा – होगी सख्त कार्रवाई

ASP निरंजर शर्मा ने मीडिया को बताया कि “एक युवक द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई होगी।” अब देखने वाली बात यह होगी कि आरोपी कब तक पुलिस के हाथ आता है और क्या यह विवाद और बड़ा रूप लेता है या पुलिस इसे शांत कराने में सफल होगी?