India News(इंडिया न्यूज)Dhirendra shastri : मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। सामने आई जानकारी के अनुसार, बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने अपने भाई से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, मैं बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सभी तरह के रिश्ते त्यागता हूं। वीडियो में शालिग्राम ने कहा, उन्होंने जिला न्यायालय को लिखित में इसकी जानकारी दे दी है। मालूम हो, शालिग्राम हमेशा विवादों के कारण चर्चा में रहते हैं।

राष्ट्रपति भवन नहीं…1300 साल पुरानी इस जगह जानी ने दी स्पीच, ताकतवर देशों को दिया बड़ा संदेश

शालिग्राम गर्ग ने क्या कहा?

बता दें, धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने वीडियो में कहा, उनकी वजह से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और बागेश्वर धाम बालाजी और सनातनी हिंदुओं की छवि धूमिल हुई है। हम उस बात के लिए माफी मांगते हैं। लेकिन आज के बाद से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर महाराज से न जोड़ा जाए।

शालिग्राम ने कहा, आज से हमने उनसे आजीवन पारिवारिक संबंध समाप्त कर लिए हैं। आज से हमारा उनसे कोई संबंध नहीं है। हमने जिला पारिवारिक न्यायालय को भी इसकी सूचना दे दी है। हमने इसकी एक प्रति अपने पास भी रख ली है। हमारे किसी भी मामले को धाम या महाराज से न जोड़ें, अब हमारा उनसे कोई संबंध नहीं है।

विवादों से रहा है शालिग्राम का नाता

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर जिले के गढ़ा गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार गढ़ा गांव में रहता है। उनके साथ उनके छोटे भाई सौरव उर्फ ​​शालिग्राम भी रहते हैं। धीरेंद्र शास्त्री की ख्याति बढ़ी तो शालिग्राम भी चर्चित हो गए। कभी उन्होंने अपने बड़े भाई के संरक्षण में बंदूक लहराई तो कभी टोलकर्मियों से मारपीट की।

वहीं, फरवरी 2023 में गढ़ा में दलित परिवार के घर बारात आई थी। आरोप है कि शालिग्राम बारात में पिस्तौल लहराते हुए पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ गाली-गलौज की। पीड़ितों ने शालिग्राम पर तब मारपीट का आरोप भी लगाया था।

दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफ़लता, हथियारों की बड़ी खेप के साथ शहर के कुख्यातों पर कसा शिकंजा