India News(इंडिया न्यूज)Digvijay Singh on Dhirendra Shastri: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने हाल ही में एक बयान में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। कांग्रेस नेता के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।

दरअसल, इंदौर में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बुंदेलखंड के एरिया में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बागेश्वर धाम के बाबाजी (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) को बधाई देना चाहता हूं।’

MP News: खनिज इंस्पेक्टर की मनमानी पर भड़के ग्रामीण! मशीन जब्त करने पहुंचीं तो लौटना पड़ा

‘नर ही है नारायण’

अपने बयानों के लिए मशहूर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस तरह के काम नर सेवा के जरिए नारायण सेवा का प्रतीक हैं। उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में गरीबों की मदद को सनातन धर्म का राजमार्ग बताते हुए कहा कि अगर ऐसी संस्थाओं पर ध्यान दिया जाए तो इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा।

दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?

दरअसल, दिग्विजय सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान का शिलान्यास किया था। इस कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री भी मौजूद थे, जिन्होंने पीएम मोदी का स्वागत किया और उनकी तारीफ की।

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि वह आमतौर पर हिंदू संगठनों, बीजेपी सरकार और पीएम मोदी की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं।

यूजर्स बोले- महाकुम्भ स्नान के बाद हो गया ह्रदय परिवर्तन

सोशल मीडिया यूजर्स भी इस बयान पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ‘X’ ने लिखा, ‘महाकुंभ स्नान के बाद दिग्विजय सिंह जी का हृदय परिवर्तन हो गया। यह सच है कि संगम में स्नान के बाद लोग बदल जाते हैं। मैंने इसके बारे में सुना था और मैंने देखा भी।’

एक अन्य अकाउंट ‘X’ ने लिखा, ‘यह परिवर्तन अच्छा है! देर से ही सही, लेकिन परिवर्तन तो आया है। महाकुंभ स्नान के बाद दिग्विजय सिंह का हृदय परिवर्तन हो गया।’

कभी कट्टर हिन्दू था यह देश, अब तेजी से बढ़ रहा है इस्लाम, हैरान कर देगी बाकी धर्मों की आबादी