India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 3 बदमाशों ने एक युवक की गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। । मृतक ने चार दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया था। रविवार रात शराब के नशे में तेज आवाज में डीजे बजा रहे आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला
युवक डीजे बंद कराने के लिए आरोपियों के पास गया था। रविवार रात अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की 84 एकड़ झुग्गी बस्ती में कुछ युवक तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। पड़ोस में रहने वाले मनोज चौरे को चार दिन पहले बेटा हुआ था, डीजे की तेज आवाज के कारण बेटा सो नहीं पा रहा था। मनोज ने तेज आवाज में डीजे बजाने पर आपत्ति जताई, जब वह उनसे डीजे बंद करने के लिए कहने गया तो वहां विवाद हो गया।
काफी देर तक पुलिस नहीं आई..
विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने पहले युवक के साथ मारपीट की। दो लोगों ने मनोज के हाथ-पैर पकड़े, तीसरे ने उसका गला रेत दिया और कलाई की नस काट दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मनोज घायल अवस्था में अपनी झुग्गी की ओर भागा, लेकिन रास्ते में ही बेहोश हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन काफी देर तक पुलिस नहीं आई। आपको बता दें कि मुख्य आरोपी प्रहलाद कुशवाह 8 महीने पहले ही मोहल्ले में रहने आया था। मृतक मनोज मजदूर था और अपने परिवार के साथ झुग्गी में रहता था।
बीजली की रफ्तार से बढ़ जाता है बीपी? इस तेल का इसतेमाल बदल देगा आपकी जिंदगी, होंगे कई बड़े फायदे!