India News(इंडिया न्यूज़), Indore News: इंदौर को भिक्षुक मुक्त करने की दिशा में महिला बाल विकास विभाग ने कार्रवाई करते हुए 14 भिक्षुओं को हिरासत में लिया है। जिसमें से एक महिला ने भीख मांगते हुए  10 से 12  दिनों में 75 हजार रुपये जमा किए, जिसे महिला बाल विकास विभाग ने उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेजा।

आश्रम उज्जैन भेज रही है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर शहर को भिक्षुक मुक्त करने के अभियान के तहत लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में महिला बाल विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा के अगुवाई में लगभग 14 अलग-अलग टीम शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास भिक्षा वृत्ति करने वाले लोगों को पकड़कर सेवा धाम आश्रम उज्जैन भेज रही।

आश्रम भेजा गया

आपको बता दें कि कलेक्टर आशीष के आदेश के बाद बुधवार को महिला बाल विकास की टीम ने सुबह 8 बजे से कार्रवाई शुरू की और शहर के विभिन्न इलाकों में भिक्षा वृत्ति कर रही महिलाओं के अलावा बुजुर्ग व्यक्तियों को भी पकड़ा और सभी को कलेक्टर के आदेश पर उज्जैन के सेवा धाम आश्रम भेजा दिया।

राशि इकट्ठा की थी

इसी दौरान महिला बाल विकास विभाग की टीम को राजवाड़ा के समीप शनि मंदिर पर भीख मांगते हुए 1 महिला मिली, जिसकी जांच करने पर उसकी साड़ी के अंदर छुपाकर रखे गए 75 हजार से ज्यादा की रकम भी इस टीम ने बरामद की है। परियोजना अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि महिला ने 10 से 12 दिन में भिक्षा वृत्तिकर यह राशि एकत्रित की थी।

देहरादून, जम्मू, पटना और पणजी में आयोजित हुआ महाकुंभ 2025 रोड शो, योगी के मंत्रियों ने लोगों को दिया संगम स्थान का निमंत्रण