India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Crime: MP के भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले निजी कॉलेज के प्रोफेसर की इकलौती बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इकलौती बेटी की मौत के बाद से माता-पिता बदहवाश हैं। पुलिस ने शव का पीएम कराना शुरू कर दिया है। किशोरी डीपीएस में कक्षा 12वीं की छात्रा थी।
आध्या फंदे पर लटकी हुई थी
आपको बता दें कि अवधपुरी पुलिस के अनुसार राजीव सिंह परिहार अवधपुरी फेस-2 में परिवार के साथ रहते हैं। वे एलएनसीटी में प्रोफेसर हैं। उनके एक बेटी थी आध्या परिहार। आध्या DPS में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। शनिवार को राजीव सिंह पत्नी के साथ एम्स में जांच कराने गए थे। घर पर आध्या परिहार के साथ नौकरानी और आध्या की रिश्ते की मौसी थी। आध्या अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। नौकरानी खाना लेकर जब आध्या के कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था, आवाज देने पर कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद चचेरी मौसी पहुंची और आवाज दी। दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने घर वालो को सूचना दी। घर वाले तुरंत घर पहुंचे और पड़ोसियों की सहायता से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि आध्या फंदे पर लटकी हुई थी।