India News (इंडिया न्यूज), Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना में वाहनों पर अवैध तरीके से हूटर व सायरन लगाकर चलाने वालों पर जिलेभर में कार्रवाई शुरू की गई, जिला मुख्यालय पर यातायात पुलिस ने ओवरब्रिज चौराहा के पास चेकिंग पाइंट लगाया। इसी दौरान एक स्कूल वाहन लहराते हुए चलता दिखा। ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के वाहन क्रमांक एमपी 06 टीए 0378 को चेकिंग के लिए रोका गया। जो ड्राइवर स्कूल वाहन चला रहा था वह नशे में इतनी बुरी तरह धुत था कि ठीक से बोल नहीं पा रहा था।

मुख्तार अंसारी के बेटों को SC से राहत, लखनऊ वाली जमीन पर बन रहे प्रधानमंत्री आवास पर लगाई रोक

नशे में धुत दिखा स्कूल कैब ड्राइवर

यह देखकर यातायात प्रभारी संतोष भदौरिया ने दूसरे वाहन से स्कूल बच्चों को घर तक छुड़वाया। इसके बाद ड्राइवर पर चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान एक महिला और पुरुष आ गए, जिन्होंने नशेड़ी ड्राइवर को चांटे मारना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव करवाया। इस कार्रवाई के बाद पूर्व विधायक राकेश मावई की टाटा सफारी गाड़ी पर अवैध तरीके से हूटर लगा पाया।

Bihar Job Alert: युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर, बिहार कृषि विभाग में जल्द होगी नई सरकारी नौकरी का ऐलान, जानें कितने पद हैं खाली

पुलिस ने की कार्रवाई

इसके अलावा एक बोलेरो गाड़ी को पकडा, जिस पर भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता लिखा था। अवैध हूटर लगा था। यातायात पुलिस ने इन वाहनों पर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया हुआ है। मुरैना के अलावा कैलारस, जौरा, अंबाह, पोरसा, सबलगढ़ में भी हूटर लगे वाहनों की चेकिंग व कार्रवाई की गई है।