India News(इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के1 बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए 20 साल की युवती श्रुति निषाद, जिसे ‘लेडी डॉन’ के नाम से जाना जाता है, और उसके साथी 37 साल निलंबित जेल प्रहरी दीपक यादव को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर, 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स और 1 होंडा अमेज कार जब्त की गई है। जब्त किए गए ड्रग्स का मूल्य 10 लाख रुपए आंकी गई है। शुक्रवार शाम को क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर MR-4 रोड पर घेराबंदी कर इनको पकड़ा। पुलिस के अनुसार, दोनों राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई करते थे।
निलंबित कर दिया गया था
आपको बता दें कि श्रुति निषाद, जो हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने के साथ-साथ डांस परफॉर्म भी करती थी, खुद नशे की आदी है। उस पर पहले से मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। दीपक यादव, जो मॉडल विलेज कॉलोनी इंदौर का रहने वाला है, आलीराजपुर में जेल प्रहरी के रूप में कार्यरत था, लेकिन लंबे समय से नौकरी से अनुपस्थित था। वह पहले देवास और इंदौर की सेंट्रल जेल में भी तैनात रह चुका है। दीपक को 2009 में अपने पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर जेल प्रहरी बनाया गया था। हालांकि, उस पर उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था।