India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर के विजयनगर चौराहे पर सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। आपको बता दें कि  एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और करीब 15 फीट तक घसीटता चला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने डंपर को रोकने का प्रयास किया , लेकिन ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। रोड पर घायल पड़े बाइक सवार को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया। घायल के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। विजयनगर पुलिस के अनुसार , हादसा रेडिसन चौराहे पर हुआ। बाइक (नंबर MP09XH2256) का चालक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आते डंपर (नंबर RJ09GE7176) ने उसे टक्कर मार दी।

स्पष्ट नहीं हुआ

इंदौर के चंदन नगर इलाके में सिटी बस के डिपो में रात के समय अचानक आग लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर गई और आग पर काबू पाया गया, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने करीब 1  टैंक पानी डालकर आग को बुझाया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार , यह बस महू से पीथमपुर के बीच चलती थी। पुलिस ने कहा कि डिपो के CCTV  फुटेज सोमवार को चेक किए जाएंगे ताकि आग लगने के कारण का पता लगाया जा सके।