India News (इंडिया न्यूज),Ujjain Mahakal: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में नववर्ष की शुरुआत करने की कामना लेकर लाखों श्रद्धालु आज उनके दरबार में पहुंचे। भक्तों ने बाबा के चरणों में शीश झुकाया, और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से भरने की प्रार्थना की। लेकिन इस भीड़ के बीच कुछ ऐसी कहानियां भी उभरकर सामने आईं, जो बाबा महाकाल की कृपा और चमत्कार को जीवंत रूप में दर्शाती हैं।
चांदी का मुकुट अर्पित कर जताया धन्यवाद
महाराष्ट्र के जलगांव से आए विवेक पुण्डरीक जोशी और उनका परिवार बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट, चंद्रमा और नागकुंडल अर्पित करने पहुंचे। करीब ढाई किलो चांदी से बनी इस भेंट को चढ़ाते समय विवेक की पत्नी गायत्री की आंखों से आंसू छलक पड़े। गायत्री ने बताया, “एक साल पहले हम मोटरसाइकिल पर 450 किलोमीटर का सफर तय करके बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे। तब हमारी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी मेरे पति ऑटो रिक्शा चलाते थे, लेकिन बाबा महाकाल की कृपा से आज हम अपने बिजनेस के मालिक हैं। यह बाबा का आशीर्वाद ही है कि आज हम साधन संपन्न हैं और फोर व्हीलर से बाबा के दर्शन करने पहुंचे हैं।”
इन दो एक्टर्स से क्यों खौफ खाता है बॉलीवुड का ‘खलनायक’? खुद किया खुलासा, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
महाकाल से बेटे को मिला जीवनदान
ग्वालियर से आए रोहित पांचाल ने बाबा महाकाल के प्रति अपनी असीम श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा, “मेरा बेटा कैंसर से जूझ रहा था, और डॉक्टरों ने उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन मैंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की और सिर्फ उन्हीं पर भरोसा रखा और पिछले एक साल में बेटे का कीमोथैरेपी और ट्रांसप्लांट हुआ, और आज वह स्वस्थ है। यह बाबा महाकाल की कृपा और चमत्कार है उनके आशीर्वाद ने मेरे बेटे को नई जिंदगी दी।”