India News MP (इंडिया न्यूज़),ED Raid: भोपाल में सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने छापेमारी की है। कार्रवाई चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के घर पर हुई। अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर Ed की टीम ने बुधवार सुबह 6 बजे से छापेमारी शुरू की। बीसी जैन के 4 अन्य सहयोगियों के यहां भी कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार, टैक्स और ऑडिट दस्तावजों में गड़बड़ी की शिकायत पर Ed कार्रवाई कर रही है। बीसी जैन पर कंपनियों के टैक्स और ऑडिट दस्तावजों में हेराफेरी का बड़ा आरोप है।

46 साल पहले रजिस्टर्ड बताया जा रहा है

बीसी जैन ने जैन एंड कंपनी के नाम से रजिस्ट्रेशन किया है। इसके अलावा बीसी जैन GACT कंसल्टेंसी का भी काम करते हैं। BC जैन एंड कंपनी को 46 साल पहले रजिस्टर्ड बताया जा रहा है। कंपनी टैक्सेशन, ऑडिट, फाइनेंशियल कॉर्पोरेट और मैनेजमेंट अफेयर्स के मामले को संभालती है। बताया जा रहा है कि BC जैन एंड कंपनी का काम चार्टर्ड अकाउंटेंट का पुत्र अमित जैन और उनकी सहयोगी टीम देखती है।

बड़ी जानकारी आने की उम्मीद है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के घर पर Ed की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। घर के बाहर केन्द्रीय पुलिस बल भी तैनात है। कार्रवाई के संबंध में ईडी अधिकारियों ने जानकारी शेयर नहीं की है। सूत्रों ने बड़े घपले की आशंका जताई है। Ed की कार्रवाई पूरी होने के बाद बड़ी जानकारी आने की उम्मीद है।

99 सालों के लिए बिक जाएगा बांग्लादेश? चीन की शैतानी चाल में फंस गए मोहम्मद यूनुस, मुस्लिम देश में होने वाला है कुछ बड़ा!