परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक पर ED का शिकंजा
India News (इंडिया न्यूज),Gwalior: ग्वालियर के विनय नगर स्थित सेक्टर-2 में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की। यह छापा सुबह 5 बजे शुरू हुआ और शाम 7:35 बजे तक चला। टीम ने सौरभ शर्मा के घर से दस्तावेजों से भरे तीन बैग जब्त किए। ED की टीम ने घर के अंदर दो लोगों से गहन पूछताछ की। छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की जांच के साथ सौरभ शर्मा के वित्तीय लेनदेन और अन्य गतिविधियों की पड़ताल की गई।
ED के साथ घर से निकले नकाबपोश
कार्रवाई के बाद, ED की टीम के साथ चेहरा ढके हुए एक युवक और एक महिला भी घर से निकले। सूत्रों के अनुसार, नकाबपोश युवक चेतन गौर हो सकता है, जो मामले में अहम गवाह या आरोपी हो सकता है। ED के तीन अधिकारियों के साथ 5 CRPF के जवान कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा रखा गया था, जिससे मामला और गंभीर दिखाई देता है।
पन्ना के किसान को खुदाई में मिले हीरे, कीमत जान उड़ गए होश
दिनभर की कार्रवाई का सारांश
– सुबह 5 बजे: ED की टीम ग्वालियर पहुंची।
– सुबह 6 बजे: सौरभ शर्मा के घर में सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ।
– शाम 7:35 बजे: ED की टीम दस्तावेजों से भरे तीन बैग और नकाबपोश युवक- महिला के साथ घर से निकली।
क्या है मामला?
हालांकि, ED ने अब तक छापेमारी के पीछे का कारण सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग और संपत्ति के अनियमित लेनदेन से जुड़ा हो सकता है। नकाबपोश युवक और महिला की मौजूदगी ने इस मामले को और रहस्यमय बना दिया है। ED की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जनता और मीडिया के बीच इस कार्रवाई को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। ED की इस कार्रवाई के बाद ग्वालियर में हलचल मच गई है। अब देखना यह है कि जब्त किए गए दस्तावेज और पूछताछ के नतीजे क्या खुलासे करते हैं।