India News (इंडिया न्यूज),ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से MP की राजनीति गर्मा गई है। आपको बता दें कि कांग्रेस प्रतिशोध की कार्रवाई बता रही है। दूसरी तरफ BJP ने ED की कार्रवाई का बचाव किया है। बता दें कि ED ने एक बार फिर MP में दस्तक दी है। शिकंजे पर कांग्रेस नेता विशाल गोलू अग्निहोत्री हैं। विशाल गोलू अग्निहोत्री पर कार्रवाई से कांग्रेस भड़क गई है।कांग्रेस ने ED पर प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाया है।

ED ने छपा मारा

आपको बता दें कि इंदौर कांग्रेस नेता विशाल गोलू अग्निहोत्री के ठिकानों पर परिवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। ED की टीम ने कांग्रेस नेता के निवास पर छापामार कार्रवाई करते हुए जांच को आगे बढ़ाया है। इंदौर में 2 दिन पहले भी कार्रवाई हुई थी। बताया जाता है कि जांच में इंदौर और मुंबई के ED अधिकारी भी शामिल हैं। चंदन नगर स्थित विशाल गोलू अग्निहोत्री के निवास पर ईडी ने ED ने छपा मारा।

कांग्रेस डरने वाली नहीं है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विशाल गोलू अग्निहोत्री भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ नजर आए थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ भी अग्निहोत्री की फोटो है। MP में प्रवर्तन निदेशालय की सक्रियता से BJP और कांग्रेस के बीच जमकर राजनीति हो रही है। कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने गोलू अग्रिहोत्री को नहीं जानने की बात कही है। उन्होंने बताया कि अगर कांग्रेस से जुड़े लोगों के घरों पर कार्रवाई हो रही है तो मामला सीधे-सीधे प्रतिशोध का है और कांग्रेस डरने वाली नहीं है।

Look Back 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप बने बादशाह, कमला हैरिस को मिली करारी हार