India News (इंडिया न्यूज), Saurabh Sharma Case Update: लोकायुक्त छापे के बाद जांच के घेरे में आए पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा पर अब ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी सौरभ और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर व शरद जायसवाल से लगातार पूछताछ कर रही है। तीनों आरोपी 17 फरवरी तक ईडी की रिमांड पर हैं। सूत्रों के अनुसार, सौरभ ने पूछताछ में कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम उजागर किए हैं, जिससे प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है।
लोकायुक्त व आयकर विभाग भी जुटे जांच में
लोकायुक्त पुलिस पहले ही सौरभ शर्मा से पूछताछ कर चुकी है। वहीं, आयकर विभाग ने लोकायुक्त जस्टिस प्रशांत सिंह से मुलाकात कर जांच में मिले तथ्यों को साझा करने का अनुरोध किया है। इससे सौरभ और उसके करीबियों पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी। ईडी को सौरभ शर्मा के पास से बरामद डायरी में कोडवर्ड में किए गए पैसों के लेन-देन के कई संदर्भ मिले हैं। इसके साथ ही परिवहन विभाग से जुड़ी कई सीलें और खाली रसीद कट्टे भी मिले हैं, जिससे साफ है कि सौरभ की काली कमाई का मुख्य जरिया परिवहन विभाग ही था।
5 दिन 3 सड़क हादसे 3 की मौत,नेशनल हाईवे लगातार मौत का सिलसिला जारी,सड़क सुरक्षा के दावों की खुली पोल
नेताओं और व्यापारियों पर गिर सकती है गाज
सूत्रों के अनुसार, सौरभ ने अपने बयान में कई नेताओं, अधिकारियों और कारोबारियों के नाम लिए हैं। ईडी जल्द ही इनसे भी पूछताछ कर सकती है। इसके साथ ही नकदी और सोने को बदलने वाले व्यापारियों की जानकारी भी ईडी तक पहुंच गई है। आने वाले दिनों में इन व्यापारियों को भी नोटिस जारी किए जाने की संभावना है।
54 किलोग्राम सोना और 11 करोड़ की नकदी जब्त
लोकायुक्त पुलिस ने दिसंबर 2024 में सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी कर 54 किलोग्राम सोना और 11 करोड़ की नकदी बरामद की थी। यह संपत्ति एक फार्म हाउस में लावारिस खड़ी इनोवा कार से मिली थी, जो सौरभ के करीबी चेतन सिंह गौर की थी। सोमवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर तीनों आरोपियों को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।