India News(इंडिया न्यूज) MP News: जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में हुए आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के इंजीनियर अनिल शुक्ला की मौत हो गई। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
अनिल शुक्ला समेत 7 लोगों की मौत
बता दें कि अनिल शुक्ला सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के डिठोरा गांव के निवासी थे। उनका एक बेटा और एक बेटी भी है। 45 वर्षीय अनिल शुक्ला जेपी फैक्ट्री में सिविल इंजीनियर थे। इन दिनों वह जम्मू-कश्मीर में सुरंग बनाने का काम करवा रहे थे। रविवार शाम को वहां आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें इंजीनियर अनिल शुक्ला समेत 7 लोगों की मौत हो गई।
5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में हुए आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के इंजीनियर अनिल शुक्ला की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। डॉक्टर की पहचान शाहनवाज अहमद के रूप में हुई है। 5 मजदूर भी घायल बताए जा रहे हैं। इन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी मजदूर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Rajasthan News:महिला के साथ छेड़छाड़ से मचा बवाल, लोगों ने आरोपी को पीटकर किया पुलिस के हवाले