India News (इंडिया न्यूज),Burhanpur News: MP  के बुरहानपुर स्थित जिला अस्पताल में गुरुवार को गंभीर लापरवाही का मामला सामने  निकलकर आया। यहां के एसएनसीयू स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में जन्म के तुरंत बाद नवजात की अदला-बदली कर दी गई थी। इस घटना से2  नवजात बच्चों के परिजन करीब 1  घंटे तक परेशान होते रहे। विरोध करने के बाद ही उन्हें उनके सही बच्चे वापस सौंपे गए। इस घोर लापरवाही को लेकर अब अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में खड़ा है। इस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सिसौदिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 2  नर्सिंग स्टाफ को हटाने और उनके खिलाफ जांच के आदेश जारी करने की घोषणा की है।

सौंपा गया

आपको बता देंकि बुराहनपुर जिले के ग्राम मैथा निवासी 1  महिला ने गुरुवार को बेटे को जन्म दिया, लेकिन इस दौरान अस्पताल के एसएनसीयू में इस शिशु की देखभाल के दौरान गंभीर लापरवाही सामने  निकलकर आई। परिवार को बेटे की जगह एक बेटी सौंप दी गई। इस पर महिला के पति ज्ञान सिंह और उनके परिजनों ने आपत्ति जताई। तब स्टाफ ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि यही बच्चा उनका है, लेकिन जब ज्ञान सिंह ने इसका विरोध किया और सबूत मांगे तो मामले की हकीकत सामने आई। दरअसल जिस नवजात बेटी को गलती से दिया गया था वह बुरहानपुर निवासी शोएब नामक व्यक्ति के परिवार की संतान थी। जब घर वालो ने शोर मचाया और अस्पताल प्रशासन पर दबाव बनाया, तब जाकर करीब 1 घंटे बाद सही नवजात को सही परिवार को सौंपा गया।