India News (इंडिया न्यूज़),Mandsaur News: राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने जामतारा की तर्ज पर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ALGO APP के जरिए से निवेश करने पर अधिक मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने वाले मंदसौर से संचालित फर्जी कॉल सेंटर का बड़ा खुलासा किया है।
फेक कॉल के जरिए से ठग रहे हैं
आपको बता दें कि राज्य साइबर पुलिस जोनल उज्जैन को जानकारी मिली कि मंदसौर जिले के शामगढ़ में पंजाबी कॉलोनी में 1 फर्जी कॉल सेंटर संचालित हो रहा है, जिसमें 20-25 कर्मचारी लोगों को फेक कॉल के जरिए से ठग रहे हैं। आम लोगों से ठगी की शिकायत मिलने पर उप पुलिस महानिरीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (साइबर) योगेश देशमुख को जानकारी दी । उन्होंने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद उप पुलिस अधीक्षक लीना मरोठ के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस टीम को कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करवाते थे
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि राज्य साइबर पुलिस जोन उज्जैन ने साइबर जोन इंदौर और पुलिस लाइन उज्जैन के साथ मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान फर्जी कॉल सेंटर संचालित करते हुए 4 लड़के और 17 लड़कियों को हिरासत में लिया गया। आपको बता दें कि इस दौरान गिरफ्तार आरोपियों से 30 फर्जी सिम कार्ड, 20 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 20 कीपैड फोन बरामद किए गए। आरोपी ALGO TRADING में न्यूनतम 10 हजार रुपये के निवेश पर प्रतिदिन 5 से 7 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देते थे। जानकारी के लिए बता दें कि कॉल सेंटर में लड़के और लड़कियां लोगों को ALGO TRADING में निवेश के नाम पर फर्जी बैंक खातों में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करवाते थे।