India News (इंडिया न्यूज), Farmer Demonstration: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में सोमवार को सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार पर चक्काजाम कर दिया। किसानों का आरोप था कि उनके विभागों में लंबित पड़े कामों का समाधान अब तक नहीं किया गया है। अपनी मांगों को लेकर किसान भारतीय किसान संघ के बैनर तले सड़क पर उतर आए थे। किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने पूरी सड़क पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए, जिससे यातायात ठप हो गया। उनका कहना था कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।

क्या है किसानों की मांगे

किसानों के मुख्य मुद्दे उनकी जमीनी समस्याओं, नामांतरण, बिजली कनेक्शन और खाद की कमी से जुड़े थे। किसान संघ के कार्यकर्ता लंबे समय से इन मुद्दों को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे, लेकिन किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ था। इससे नाराज होकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंच गए और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।

छत्तीसगढ़ में ठिठुरन भरी ठंड ने दी दस्तक, ठंडी हवाओं के साथ शीतलहर का डबल अटैक

किसानों ने अपनी मांगों पर डटे रहने का किया फैसला

प्रदर्शन के दौरान किसान अपने साथ खाने-पीने का सामान, रजाई-गद्दे और ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने की लकड़ियां लेकर आए थे। वहीं, प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसानों ने अपनी मांगों पर डटे रहने का फैसला किया। किसान नेता जगराम यादव ने कहा, “हम तब तक नहीं हटेंगे जब तक हमें लिखित में आदेश नहीं मिलता।”

चार घंटे तक अधिकारी और कर्मचारी नहीं निकले बाहर

करीब चार घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी बाहर नहीं निकल सके। अंततः कलेक्टर के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया और सड़क से हट गए। इस प्रदर्शन ने प्रशासन को किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने की चेतावनी दी है।

बाबा महाकाल का रुद्राक्ष की माला, त्रिशूल और त्रिपुंड भव्य श्रृंगार, भक्तों ने लिया आशीर्वाद