India News (इंडिया न्यूज),MP News:  मध्य प्रदेश के धार से हनीट्रैप का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए धार के एक किसान से दोस्ती की. किसान से घंटों सोशल मीडिया पर चैटिंग करने के बाद अचानक एक दिन महिला ने किसान से 12 लाख रुपये की फिरौती मांगनी शुरू कर दी और पैसे न देने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, एमपी के धार जिले के भुलास गांव के किसान कपिल की सोशल मीडिया पर कीर्ति नाम महिला से दोस्ती हुई. दोनों सोशल मीडिया पर घंटों चैटिंग करते थे. किसान इस बात से अनजान था कि जिस महिला से वह बात कर रहा है वह हनीट्रैप का मामला है. दिन-रात मोबाइल पर चैटिंग इस हद तक पहुंच गई थी कि महिला कपिल को बार-बार मिलने के लिए इंदौर शहर बुलाती थी. लेकिन कपिल ने उसे हर बार मना कर दिया. एक दिन महिला ने खुद कपिल को मैसेज कर धार की इंद्रपुरी कॉलोनी में मिलने के लिए बुलाया. कीर्ति से मिलने के बाद कपिल उससे मिलने इंद्रपुरी कॉलोनी पहुंच गया. जहां दोनों कमरे के अंदर घंटों बातें करने लगे.

गिरफ्तार कर मामले में आगे..

इसी बीच रात 9 बजे जैसे ही कपिल ने कहा कि वह घर जाना चाहता है, तीन लोग कमरे में घुस आए, जिनमें से एक ने खुद को कीर्ति का पति बताते हुए कपिल की पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच कीर्ति ने कपिल से 12 लाख की फिरौती मांगनी शुरू कर दी और पैसे न देने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद जैसे ही पुलिस छापेमारी करने इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित घर पहुंची तो देखा कि कपिल और उसका दोस्त कमरे में फर्श पर बैठे थे और पांच आरोपी बेड और कुर्सी पर बैठे थे. पुलिस ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी कपिल के परिजनों से मिली थी. कपिल ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया था कि कुछ लोगों ने उसे बंधक बना लिया है और 12 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं.  वहीं मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।

‘हिंदुस्तान को घुस के मारा’, पाकिस्तान के नेता ने जोश में कर दी बड़ी गलती, खुद खोल दी कर्मों की पोल, Video देखकर थूकेंगे लोग