India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के जबलपुर में मटर उगाने वाले किसानों ने केंद्रीय बजट 2025-26 से पहले अपनी प्रमुख मांगें रखते हुए (एमएसपी) तय करने की अपील की । बता दें कि हाल ही में जिले की मटर को ‘1 जिला, 1 उत्पाद’ योजना के तहत पहचान मिली है, लेकिन किसानों के अनुसार इसका सीधा लाभ उनको नहीं मिल रहा है।
किसान परेशान हो जाता है
आपको बता दें कि किसानों का कहना है कि मटर की खरीदी में निश्चित मूल्य नहीं होने से उनको नुकसान उठाना पड़ता है। स्थानीय किसान प्रकाश पटेल ने बताया कि खरीदी के लिए सुविधाएं और व्यवस्थाएं समय पर नहीं मिलतीं। रेट 1 दिन घटते हैं1 दिन बढ़ते हैं, जिससे किसान परेशान हो जाता है। MSP से यह समस्या हल की जा सकती है।
फिक्स रेट होना चाहिए
किसान रुक्मिणी पटेल ने भी इस पहल का स्वागत किया, लेकिन मटर की खरीद में स्थिरता लाने कीआवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मटर को 1 जिला, 1 उत्पाद का दर्जा मिलना अच्छा है, लेकिन यूनिट लगाकर फिक्स रेट तय करना चाहिए, ताकि किसानों को सीधा लाभ मिले। अच्छी क्वालिटी की फसल पर फिक्स रेट होना चाहिए।