India News (इंडिया न्यूज), Shivraj Singh Chauhan Dance Video: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर में शादी का माहौल है। किसी और की नहीं बल्कि उनके खुद के बेटे की शादी है और ऐसे में शादी में डांस ना हो तो शादी फीकी फीकी लगती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फरवरी में भोपाल में अपने छोटे बेटे कुणाल की शादी रिद्धि से संपन्न कराने के बाद परिवार ने 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी अमानत बंसल के साथ कराई।शादी के मौके पर पूरा परिवार जबरदस्त थिरका। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना चौहान ने भी खूब डांस किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीँ इस दाने के दौरान दोनों के बीच बहुत ही अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिली।

  • पुराने गाने पर किया जमकर डांस
  • दुल्हेराजा ने भी किया बेहतरीन डांस

Success Story: यूट्यूब पर एक गलत सर्च और मिल गया लाखों के बिज़नेस का आईडिया…इस शख्स ने लगाई ऐसी तिकड़म की आज बन गया लखपति

पुराने गाने पर किया जमकर डांस

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना ने लता मंगेश्कर के गाने ‘तुमको हमारी उमर लग जाए’ पर खूब जमकर डांस किया। डांस शुरू करने से पहले माँ साधना ने बताया कि उन्होंने केवल ‘एक घंटे में तैयारी की है। उन्होंने कहा कि इनके पास टाइम नहीं रहता है। आज आपका जन्मदिन भी है और बच्चे की शादी भी है। इसलिए आज तो बनता है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान भी मंद मंद मुस्कुराते रहे। इसके बाद उनके जवाब में शिवराज सिंह ने मोहम्मद रफी के गाने ‘तारीफ करूं क्या उसकी…’ पर डांस करने लगे। जिसमें उनकी पत्नी ने उनका काफी साथ भी दिया।

अच्छे खासे इंसान को ‘लूजर’ बना देता है कुंडली का ये ग्रह, आपकी गलती नहीं…बस कर लें ये उपाय

दुल्हेराजा ने भी किया बेहतरीन डांस

माता पिता के अलावा दुल्हेराजा कार्तिकेय ने भी अपनी शादी के संगीत में बेहतरीन डांस किया। उन्होंने ‘तुमसे मिलकर दिल का है जो हाल…’, ‘तुम तक’, जैसे गानों पर बहुत ही शानदार डांस किया। इस दौरान उन्होंने संगीत में शामिल हुए सभी लोगों का मन मोह लिया। और तो और उनकी पत्नी भी उनका डांस देखकर दंग रह गईं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कार्तिकेय से पहले शिवराज सिंह ने भोपाल में अपने छोटे बेटे कुणाल की शादी की ही।

रणवीर इलाहाबादिया-अपूर्वा ने अब किसके सामने टेके घुटने? चीख-चीखकर मांग रहे अपने गुनाहों की माफी, महिलाओं को लेकर कही ऐसी बात