India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में तीन तलाक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खजराना इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता को उसके पति ने पहले बेरहमी से पीटा और फिर तीन बार ‘तलाक’ कहकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पति की बेवफाई से टूटा रिश्ता
पीड़िता शाजिया ने बताया कि उसकी शादी 27 अप्रैल 2023 को हाजी कॉलोनी निवासी शमीर खान से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही उसे पता चला कि उसका पति नीलोफर नाम की महिला से चोरी-छिपे बातें करता था। जब शाजिया ने इसका विरोध किया तो शमीर ने उसे डांटकर चुप रहने को कहा और साफ कहा कि वह जिससे चाहे बात करेगा।
दिमाग की नसों में खौफ भर देंगी ये साउथ थ्रिलर मूवीज, जिगरा है तो ही देखें 5 फिल्में
मारपीट और धमकियां
शाजिया के मुताबिक, जब उसने 4 जनवरी 2025 को अपने पिता और बहन को पति की करतूत बताई, तो शमीर आगबबूला हो गया। उसने पत्नी को ताने मारे कि वह मां बनने में सक्षम नहीं है और फिर गुस्से में बेरहमी से पीटा। इसके बाद धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी से बात की तो अंजाम बुरा होगा।
सुबह होते ही तीन तलाक और बेघर कर दिया
अगले ही दिन, यानी 5 जनवरी की सुबह शमीर ने दोबारा शाजिया के साथ मारपीट की और गुस्से में तीन बार ‘तलाक’ कहकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने जब अपने पिता अनवर को इस बारे में बताया, तो उन्होंने समाज के लोगों के साथ बैठक बुलाकर मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन शमीर वहां नहीं पहुंचा।
पुलिस जांच में जुटी
शाजिया की शिकायत पर खजराना पुलिस ने शमीर खान के खिलाफ तीन तलाक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।