India News (इंडिया न्यूज), Food Department: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई की गई। शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने दो दुकानों पर छापा मारकर 365 बोरी खाद जब्त की। यह कार्रवाई किसानों की शिकायत पर की गई, जिसमें कहा गया था कि खाद अधिक दामों पर बेची जा रही है और उपलब्ध होते हुए भी किसानों को समय पर नहीं दी जा रही।

छात्रों के लिए गीता महोत्सव में सुनहरा मौका, पुरस्कार में एक लाख रुपये की राशि

खाद्य विभाग की टीम ने 2 दुकानों पर मारा छापा

किसान शोभनाथ ने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। उन्होंने बताया कि बाजार में खाद महंगे दामों पर बेची जा रही है, जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। शिकायत मिलते ही खाद्य विभाग की टीम ने मैहर की चंचल ट्रेडर्स और पवन ट्रेडर्स पर छापा मारा। छापेमारी की खबर मिलते ही दोनों दुकानदार दुकान में ताला लगाकर फरार हो गए। हालांकि, टीम ने दुकान के बाहर रखे खाद के स्टॉक को जब्त कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई खाद को सरकारी गोदाम में रखा जाएगा और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

बिना लाइसेंस के खाद का भंडारण कर अवैध रूप बेचा

सतना के उप संचालक कृषि, मनोज कश्यप ने कहा कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन लगातार आकस्मिक निरीक्षण कर रहा है। उन्होंने बताया कि मैहर में यह कार्रवाई इसलिए जरूरी थी, क्योंकि कुछ लोग बिना लाइसेंस के खाद का भंडारण कर अवैध रूप से उसे महंगे दामों पर बेच रहे थे। प्रशासन का कहना है कि किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग और कृषि विभाग मिलकर इस तरह की कालाबाजारी पर कड़ी नजर रखेंगे। इस कार्रवाई से उम्मीद है कि किसानों को सही समय पर खाद मिलेगी और ऐसी गतिविधियों पर रोक लग सकेगी।

इंदौर में नए ESIC मेडिकल कॉलेज बनने की सरकार ने दी मंजूरी, अगले साल से निर्माण शुरू होने की संभावना