India News (इंडिया न्यूज), Forest Guard Recruitment: छत्तीसगढ़ के कोरबा में वन रक्षक भर्ती के दौरान एक युवा अभ्यर्थी की दौड़ लगाते समय मौत हो गई। यह घटना कोरबा में हुई, जहां 30 वर्षीय सुखसिंह कंवर फिजिकल टेस्ट देने आए थे। जांजगीर-चांपा जिले के परसाही गांव के निवासी सुखसिंह 200 मीटर की दौड़ में हिस्सा ले रहे थे, जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दौड़ के दौरान बिगड़ी तबीयत

 

वन रक्षक भर्ती के लिए आयोजित फिजिकल टेस्ट के दौरान सुखसिंह ने दौड़ शुरू की थी, लेकिन बीच में ही उनकी सांसें उखड़ने लगीं। आनन-फानन में उन्हें कोरबा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल अन्य अभ्यर्थियों और अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।

Forest Guard Recruitment

Amit Shah Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में लेंगे हिस्सा

मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

घटना पर शोक व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भी भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि सरकार मृतक परिवार के साथ खड़ी है।

जांच में जुटे अधिकारी

इस घटना के बाद कोरबा रेंजर और सिविल लाइन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सुखसिंह की तबीयत बिगड़ने का कारण क्या था। स्वास्थ्य जांच प्रक्रिया और आयोजन में किसी तरह की लापरवाही हुई है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। सुखसिंह कंवर की अचानक मौत से उनके गांव परसाही में शोक की लहर है। परिवार और गांववाले इस घटना से गमगीन हैं। नौकरी के सपने लेकर निकले युवक की इस तरह मौत से हर कोई स्तब्ध है। यह घटना भर्ती प्रक्रिया के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है।

Chhattisgarh News: जगरगुंडा इलाके में सुरक्षाबलों ने की बड़ी सफलता हासिल , 7 नक्सलियों को किया ढ़ेर