India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, मध्य प्रदेश के रतलाम के जावरा में आइस फैक्ट्री में एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई। दरअसल यहाँ अमोनिया गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। वहीँ इस दौरान फैक्ट्री के मजदूर काम छोड़कर अपनी जान मचाने के लिए भाग गए। इतना ही नहीं इस दौरान फैक्ट्री के पास नाइट वॉक कर रहे पुलिस कर्मियों की आंखों में भी बुरी तरह जलन होने लगी और आंसू आने लगे। जिसके बाद जांच करने पर इस घटना का खुलासा हुआ।

  • दिवार को कराया गया बंद
  • उज्जैन से बुलाई गई स्पेशल टीम

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, आभूषण खरीदने का यही है सही समय, यहां जानें पूरी डिटेल

दिवार को कराया गया बंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह घटना जावरा के आंटी चौराहा स्थित पोरवाल फैक्ट्री की है। वहीँ ये घटना बीती रात हुई है। जैसे ही इस बात की सूचना प्रशासन को मिली वैसे ही आसपास के घरों को तुरंत खाली करा दिया गया। वहीँ प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और विशेषज्ञों की मदद से गैस लीक करने वाली दीवार को बंद कराया गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

ये हो क्या रहा है? ट्रंप ने चीन पर लगाया 104% का टैरिफ, दुनिया भर में मचा हंगामा

उज्जैन से बुलाई गई स्पेशल टीम

इस दौरान आसपास के इलाकों से फायर ब्रिगेड बुलाई गई और प्रभावित इलाके में पानी का छिड़काव किया गया। इससे स्थिति पर काबू पाया जा सका और गैस का असर कम हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रतलाम एसपी अमित कुमार, जावरा एसडीएम समेत प्रशासन के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया। रतलाम से उद्योग विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। अब प्लांट शिफ्टिंग के लिए बुधवार को उज्जैन से भी टीम आएगी।

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, आभूषण खरीदने का यही है सही समय, यहां जानें पूरी डिटेल