India News (इंडिया न्यूज), Global Investor Summit 2025: भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की तैयारियां जोरों पर हैं। इस दौरान भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट चार दिन तक इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रूप लेगा। समिट के चलते यहां पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की लैंडिंग की अनुमति दी जाएगी और कस्टम विभाग का विशेष अमला तैनात होगा।
विदेशी मेहमानों का स्वागत
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई बड़े उद्योगपति और निवेशक सीधे विदेश से भोपाल पहुंचेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस विशेष आयोजन के लिए ई-गेट स्थापित करने और सभी प्रकार की सुरक्षा जांच के इंतजाम करने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा, इमिग्रेशन काउंटर पर ग्रीन और रेड चैनल भी बनाए गए हैं, ताकि इंटरनेशनल मानकों के अनुरूप सभी मेहमानों की जांच सुचारू रूप से हो सके।
दुनिया के सबसे ताकतवर देश के साथ पीएम मोदी ने की ये 4 भयंकर डील
प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इस समिट में अंबानी और अडानी जैसे देश के बड़े उद्योगपति भी हिस्सा लेंगे। मध्य प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि इस समिट के जरिए प्रदेश में बड़े स्तर पर निवेश आएगा, जिससे रोजगार और विकास के नए अवसर सृजित होंगे।
भोपाल एयरपोर्ट पर खास व्यवस्थाएं
भोपाल एयरपोर्ट को पिछले साल ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिला है। समिट के दौरान 23 से 26 फरवरी तक विशेष उड़ानें यहां लैंड करेंगी। इस दौरान रनवे को इंटरनेशनल उड़ानों के अनुरूप तैयार किया गया है। कस्टम विभाग से विशेष अमला पदस्थ करने का अनुरोध किया गया है ताकि हर फ्लाइट और यात्री की सघन जांच हो सके। मध्य प्रदेश के लिए यह आयोजन बेहद अहम माना जा रहा है। बड़ी संख्या में निवेशकों के आने से राज्य के औद्योगिक विकास में नई गति आएगी। भोपाल में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।