India News (इंडिया न्यूज),Global Investor Summit 2025:मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ का धूमधड़ाका है। दो दिवसीय इस समिट ने शहर का कायाकल्प कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महाकुंभ का शुभारंभ किया, जिसमें देश-विदेश से 25,000 से ज्यादा मेहमान पहुंचे हैं। इन अतिथियों के लिए भव्य टेंट सिटी बसाई गई है, लेकिन भोपाल में जो बदलाव हुआ है, उसे देखकर खुद भोपालियों को भरोसा नहीं हो रहा!
चिकनी सड़कें, फर्राटे भरती गाड़ियां
भोपाल में सड़कें इतनी चमचमा रही हैं कि वाहन चालक खुद को किसी विदेशी शहर में महसूस कर रहे हैं। युवा बाइकर्स से लेकर कैब ड्राइवर्स तक सभी सड़क की क्वालिटी से गदगद हैं। एक स्थानीय युवक ने कहा, “पहले सड़कें खराब होती थीं, गाड़ी खराब हो जाती थी। अब तो सड़कें ऐसी हो गई हैं कि मजा आ रहा है गाड़ी चलाने में!”
181 करोड़ का ‘जादू’, शहर से गंदगी गायब
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के लिए भोपाल को सजाने-संवारने में करीब 181 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इस बजट ने शहर की पूरी सूरत ही बदल दी। जिन जगहों पर पहले गंदगी नजर आती थी, वहां अब सफाई है। बैट्री रिक्शा चालक मोहम्मद अरकान ने कहा, “पहले लोग गुटखा खाकर जालियों पर थूक देते थे, लेकिन अब सब चमक रहा है। शहर पूरी तरह साफ-सुथरा हो गया है!”
भोपाल में ‘दुबई’ का अहसास
समिट के लिए भोपाल को इतने शानदार तरीके से संवारा गया है कि स्थानीय लोग इसे ‘मिनी दुबई’ कहने लगे हैं। शहर की चमचमाती सड़कें, खूबसूरत सजावट और रात में जगमगाती लाइटें किसी अंतरराष्ट्रीय शहर जैसी फीलिंग दे रही हैं। आज शाम 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समिट का समापन करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह भव्यता कितने दिनों तक बरकरार रहती है या फिर सब कुछ पहले जैसा हो जाता है!