India News (इंडिया न्यूज), Global Investors Summit: मध्य प्रदेश की राजधानी में पहली बार होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कई बड़े निवेशक और प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। आयोजन स्थल इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय तक डेलीगेट्स को अलग-अलग होटलों से लाने के लिए करीब 4000 वाहन एक ही समय में चलेंगे। इन वाहनों को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए मानव संग्रहालय रोड को चौड़ा किया जा रहा है।

सड़को का चौड़ीकरण

पॉलिटेक्निक चौराहा से मानव संग्रहालय तक की सड़क के दोनों किनारों पर सुधार कार्य किया जा रहा है। मंत्री बंगलों की तरफ वाली सड़क पहले से सीमेंट-कांक्रीट की है, इसलिए दूसरी ओर पेविंग ब्लॉक्स लगाए जा रहे हैं। चीफ इंजीनियर संजय मस्के के अनुसार, डेढ़-डेढ़ मीटर में लगाए जा रहे ये ब्लॉक्स इतने मजबूत होंगे कि भारी वाहनों के गुजरने पर भी टूटेंगे नहीं। इस काम की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई है और इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।

वाराणसी में 8 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, इस वजह से ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं

पुलिस और विभागों की टीमें पूरी तैयारी में

इसके अलावा वन विहार से मानव संग्रहालय और आकाशवाणी से जहांनुमा तक की सड़कों को भी सुधारने का काम चल रहा है। वहीं, संग्रहालय के अंदर रेनोवेशन, पेंटिंग और सौंदर्यीकरण का जिम्मा मप्र इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट (एमपीआईडीसी) को दिया गया है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासन, पुलिस और विभागों की टीमें पूरी तैयारी में जुटी हैं। आयोजन के दौरान राजधानी को सुगम और व्यवस्थित ट्रैफिक देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

ट्रैफिक पुलिस बना रही विशेष प्लान

GIS के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े राजनेता भी शामिल होंगे। उनका काफिला इन्हीं सड़कों से होकर गुजरेगा। डेलीगेट्स के 4000 वाहन एक साथ आने से ट्रैफिक बाधित हो सकता है। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए विशेष योजना तैयार की है। सुबह 7 बजे से 8:30 बजे के बीच डेलीगेट्स को मानव संग्रहालय तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। उस दौरान सड़कों पर आम ट्रैफिक कम होता है, जिससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी।

Bihar Politics: “जिस व्यक्ति ने बिहार के खजाने को लूटा”, कृषि मंत्री मंगल पांडे ने किस पर साधा निशाना?