India News Delhi (इंडिया न्यूज़), MP News : अगर आप भी रील बनाने का शौक रखते हैं तो ये शौक अब आपको लखपति बना सकता है। जी हां.. रील बनाने वाले को सरकार द्वारा 2 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। दरअसल, MP पंचायत और  ग्रामीण विकास की ओर से ये घोषणा की गई है। घोषणा के तहत बस आपको करना ये है कि, आपको स्वच्छता संदेश देती हुई रील बनानी होगी और 15 अप्रैल तक गांवों में कचरे से जुड़ी जागरूकता पर रील बनाकर सरकार की ओर से जारी की गई लिंक पर अपलोड करनी होगी। इसपर सरकार चयनित प्रतिभागी को इनाम के रूप में राशि देगी।

नकद पुरस्कार दिया जाएगा

आपको बता दें कि MP पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने स्वच्छता पर रील बनाने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है। 15 अप्रैल तक गांवों में कचरे से जुड़ी जागरूकता पर रील बनाना होगा। इस प्रतियोगिता के तहत राज्य सरकार युवाओं को 2  लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी। प्रदेशभर से प्राप्त रीलों में से सर्वश्रेष्ठ 5  प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पहला पुरस्कार 2  लाख रुपए, दूसरा पुरस्कार 1 लाख रुपए, तीसरा पुरस्कार 50 हजार रुपए और 25-25 हजार रुपए के 2  सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

रील बनाकर भेज सकते हैं

आपको बतादें कि इस संबंध में कैबिनेट मिनिस्टर प्रहलाद पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि गांवों में कचरा न फैले, इसके लिए कचरा प्रबंधन पर सभी को साथ मिलकर काम करना होगा। इस उद्देश्य से स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता शुरू कर रही है। प्रतियोगिता के तहत नौजवान बेटे-बेटियां और अभिभावक स्वच्छता और अच्छी आदतों पर रील बनाकर भेज सकते हैं।