India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: बीजेपी नेता के वेयर हाउस से 50 लाख का चना गायब हो गया। इस मामले में MP वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभी BJP नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

संचालक गजेंद्र सिंह भी शामिल हैं

आपको बता दें कि उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि घटिया थाना क्षेत्र के माली खेड़ी गांव में 1 वेयर हाउस से 50 लाख रुपये कीमत के चने गायब हो जाने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत में जांच के बाद कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जिसमें वेयर हाउस संचालक गजेंद्र सिंह भी शामिल हैं।

गजेंद्र सिंह फरार

गजेंद्र सिंह BJP के नेता है। उनका पूरा परिवार BJP से जुड़ा हुआ है मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही गजेंद्र सिंह फरार है। कुछ साल पहले चने की बोरियां वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के माध्यम से वेयरहाउस में रखी गई थी इसके बाद जब बोरियों को उठाने का समय आया तो वेयरहाउस खाली मिली। इसके बाद वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अधिकारी बीएल चौहान की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

FIR दर्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उज्जैन के कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम के खिलाफ भी घटिया थाने में वेयरहाउस से लाखों रूपों का गेहूं गायब हो जाने का मुकदमा दर्ज है। बच्चूखेड़ा स्थित श्रीगौतम वेयर हाउस से गेहूं गायब हो जाने की शिकायत कुछ दिन पहले ही सामने आई थी, जिसके बाद विजय सिंह गौतम पर FIR दर्ज की गई।

‘जिन्हें वंदे मातरम बोलने में तकलीफ है तो फिर…’, महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर बोले स्वामी सदानंद सरस्वती