India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भगदड़ के दौरान ग्वालियर जिले के भितरवार के एक दंपति के लापता होने की खबर सामने आई है। हरि साहू और उनकी पत्नी शकुंतला साहू बीते मंगलवार से परिजनों के संपर्क में नहीं हैं। आखिरी बार शाम 5 बजे फोन पर बात हुई थी, लेकिन उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई जा रही है।

छतरपुर की महिला की मौत

मंगलवार-बुधवार की रात कुंभ में हुई भगदड़ के कारण छतरपुर की एक महिला हुकुम लोधी की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी दीपा लोधी गंभीर रूप से घायल है। वे 27 जनवरी को बक्सवाहा के आसपास के 15 लोगों के एक समूह के साथ प्रयागराज पहुंची थीं। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीड़ के अनियंत्रित हो जाने से मची अफरा-तफरी में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं। हादसे की खबर से कुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं के परिजन चिंता में डूबे हुए हैं।

महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, सरकार ने बताया आंकड़ा ; हेल्पलाइन नंबर जारी

प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मेले में गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिनका अपनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, वे “कुंभ मेला हेल्पलाइन नंबर 1920” पर कॉल कर सकते हैं। ग्वालियर के साहू दंपति के परिजनों ने प्रशासन से मदद की अपील की है साथ ही वे लगातार प्रयागराज के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

मेला क्षेत्र में बढ़ाई गई निगरानी

हादसे के बाद प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और लापता लोगों की तलाश के लिए विशेष टीमों को तैनात किया है। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और सावधानी बरतने की अपील की है। वही दूसरी ओर साहू दंपति का अब तक कोई सुराग नहीं लगने से परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। सभी की निगाहें प्रशासन की ओर हैं, जो लगातार गुमशुदा लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कोई सकारात्मक खबर सामने आएगी।