India News (इंडिया न्यूज), Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाइक टकराने के मामूली विवाद में एक कियोस्क बैंक संचालक ने बदला लेने के लिए पुलिस को ढाई लाख रुपये लूट की झूठी कहानी सुना दी। दिनदहाड़े आई लूट घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी और फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन जांच पड़ताल में मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने जब फरियादी के दो दोस्तों से पूछताछ की तो फर्जी लूट का खुलासा हुआ। पुलिस ने फरियादी को आरोपी बनाते हुए उसके घर से ढाई लाख से भरा बैग बरामद कर लिया है।
पुलिस को सुनाई झूटी कहानी
सिरोल थाना क्षेत्र के सिरोल कॉलोनी में रहने वाले अभिषेक जाटव ने पुलिस को बताया था कि वो SBI कियोस्क बैंक चलता है और बाइक सवार तीन लोगों ने हुरावली चौराहा के पास बाइक से कट लगने पर विवाद हो गया था। जहां बाइक सवार युवकों ने बाइक रोक ली और उससे 2.5 लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग निकले। लूट की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन लूट की घटना संदिग्ध लगी।
पुलिस ने हत्थे चढ़ा आरोपी
जांच पड़ताल के दौरान अभिषेक के दोस्तों से भी पूछताछ पुलिस ने की और सीधे उसके घर पहुंची जहां उसकी मां और अन्य परिजनों से पूछताछ की तो सभी ने लूट की कहानी बताई, लेकिन फरियादी अभिषेक के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों का अभिषेक से झगड़ा हुआ था और उसे वो उसके बैग के साथ घर छोड़ आए थे। पुलिस ने जब अभिषेक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने लूट की फर्जी कहानी से पर्दा उठा दिया। पुलिस ने उसके घर से उसका बैग बरामद कर बैग से 1,71,850 रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस अब फरियादी अभिषेक को फर्जी लूट कांड में आरोपी बनाया है।