India News (इंडिया न्यूज), Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवा योजना राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले के साथ बड़ा विवाद हो गया। हाईवे पर उनकी गाड़ी को रास्ता न मिलने के कारण ड्राइवर और स्थानीय युवक के बीच बहस हुई, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई।
आगरा से झांसी जा रहे थे मंत्री
मामला ग्वालियर के बिलौआ इलाके का है। मंत्री मन्नू कोरी आगरा से झांसी की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक ट्रक पलटने के कारण हाईवे पर जाम लगा हुआ था। मंत्री की गाड़ी को रॉन्ग साइड से निकालने की कोशिश में बाइक सवार बंटी यादव से विवाद हो गया। मंत्री के पीएसओ ने गुस्से में बंटी को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद बंटी यादव ने 15-20 लोगों के साथ मिलकर मंत्री के पीएसओ और ड्राइवर पर हमला कर दिया।
कबाड़ी दुकान में हुआ विस्फोट, मची भगदड़! संचालक गंभीर रूप से घायल
पीएसओ की पिस्टल को छीना
इस दौरान भीड़ ने पीएसओ के हथियार (पिस्टल) को भी छीन लिया। घटना के बाद मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी बिलौआ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी धर्मवीर सिंह, डीआईजी, और आईजी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 15 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पीएसओ की पिस्टल बरामद कर ली गई।
छोटी से बात को बनाया बड़ा
पुलिस के अनुसार, इस झगड़े की शुरुआत छोटी बात से हुई लेकिन मामला बढ़कर हिंसक झड़प में बदल गया। मंत्री के काफिले के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं। पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।