India News (इंडिया न्यूज), MP Wedding Crime:मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक शादी समारोह के दौरान खुशी का माहौल मातम में बदल गया जब मंगलवार रात को एक 5 साल के मासूम की गोली लगने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना जौरा के काली माता रोड स्थित शिवहरे धर्मशाला में हुई। बाघचीनी से अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने आए मासूम गप्पू खेलते-खेलते मौत के मुंह में चला गया। अन्य बच्चों के साथ खेलते समय अचानक गोली चली, और गप्पू छाती पर लगी गोली से लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
CCTV फुटेज से खुलासा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली चलने के बाद कुछ युवक बाइक से भागते नजर आए। पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे खुलासा हुआ कि गोली चलाने वाला 23 वर्षीय अभिषेक शाक्य है, जो दूल्हे का पड़ोसी बताया जा रहा है। जब पुलिस ने अभिषेक को पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश दी, तो वहां ताला लगा मिला। आरोपी फिलहाल फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह फायरिंग जानबूझकर की गई थी या फिर यह एक हादसा था।
RPF कांस्टेबल की कितनी होती है सैलरी?
हथियार लहराने के दौरान चली गोली?
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अभिषेक अपने दोस्तों को बंदूक दिखा रहा था, उसी दौरान गलती से गोली चल गई। .315 बोर की यह गोली दीवार से टकराकर मासूम गप्पू को जा लगी। सूत्रों के मुताबिक, गप्पू के परिवार वाले पहले एफआईआर दर्ज कराने से बच रहे थे, लेकिन पुलिस के समझाने पर वे शिकायत दर्ज करने के लिए तैयार हुए। पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस का बयान
मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया, “इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।” मुरैना की यह घटना एक बार फिर से शादियों में हथियारों के इस्तेमाल और लापरवाही का खौफनाक नतीजा बन गई।