India News (इंडिया न्यूज),  MP News: जिले की पालड़ी एम थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर करीब 7.70 लाख रुपए ठगने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिवगंज में 5 लाख रुपए की बड़ी रकम हड़पकर और सरूपगंज में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था।

करंट लगने से  महिला की मौत

जानकारी के अनुसार जालोर के बागसीन निवासी प्रतीक्षा होटल के मालिक नारायण सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोती सिंह पुत्र भैरू सिंह ने उससे संपर्क कर होटल और उससे जुड़े खेत को बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए उपयोग करने का प्रस्ताव रखा। आरोपी ने उसे होटल और खेत का प्रतिदिन 32 हजार रुपए किराया और फिल्म सेट लगाने के लिए 65 हजार रुपए प्रति घंटे का एग्रीमेंट का लालच दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे झांसे में लेते हुए कहा कि हेलीपैड और शूटिंग परमिशन का खर्च 2.70 लाख रुपए आएगा, जिसका भुगतान तुरंत करना होगा।

मामले की जांच जारी…

आरोपी की बात पर विश्वास कर नारायण सिंह ने 20 फरवरी को 1.95 लाख रुपए और 21 फरवरी को 75 हजार रुपए आरटीजीएस के जरिए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया। काफी देर बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया तो नारायण सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पालड़ी एम पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी मोती सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इसी तरह के झूठे वादे करके कई अन्य लोगों से भी ठगी की है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

अब इस देश में भी टॉर्चर किए जा रहे हैं भारतीय? नहीं सुनना चाहते PM Modi का नाम, हिंदुओं की चीखों पर भी कान बंद

उत्तराखंड में मिनी बस में सवार 21 जवान की बस खाई में गिरी,1 गंभीर रूप से घायल