India News MP (इंडिया न्यूज़), Gwalior News: MP के ग्वालियर जिले में 1 भैंस को बचाने की कोशिश प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से 4 आदिवासी व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह सूचना दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार रात लगभग 10:30 बजे घाटीगांव इलाके में हुई।

वाहन पलट गया

आपको बता दें कि घाटीगांव थाने के प्रभारी जीवनलाल माहौर ने बताया कि सहरिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग जड़ी-बूटी एकत्रित करने के लिए पाई खो गांव के जंगल में गए थे, जब वे कैत गांव लौट रहे थे तो तिलावली चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक 1 भैंस को टक्कर से बचाने के प्रयास करने लगा, तभी नियंत्रण खोने की वजह से वाहन पलट गया।

एडमिट कराया गया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु हो गई, जिनकी पहचान फूलवती रामदास अरुण और कस्तूरी बाई के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि 15 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर के 1 अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

सलमान खान ने अपनाया हिन्दू धर्म, अब हुए संसार सिंह : 45 परिवारों की भी हुई घर वापसी; कहा- रगों-रगों में है सनातन…