India News (इंडिया न्यूज),MP Accident: MP  में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है, जिससे रोड हादसों में बढ़ोतरी हो रही है।रोड दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, और यह स्थिति चिंताजनक बन गई है। तेज रफ्तार के कारण होने वाली इन दुर्घटनाओं में अक्सर लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। एक बार फिर बस और कार की टक्कर हो गई है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच में जुटी

आपको बता दें कि घटना MP के मैहर जिले के राम मंदिर के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां 1 सवारियों से भरी बस महाकुंभ के लिए जा रही थी। इसी दौरान कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर PM के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हे।