India News (इंडिया न्यूज), MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सतना जिले में बीती रात सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बड़े हनुमान जी मंदिर के पास सब्जी से लोडेड पिकअप वाहन और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटे और नाना की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया।
महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु
मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी लोग दमोह जिले के निवासी थे। वे प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके चित्रकूट के रास्ते अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जबलपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे सब्जी से भरे पिकअप लोडर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
केजरीवाल का शीशमहल बनेगा म्यूजियम? BJP के इस दावे के बाद सदमे में AAP
हादसे के बाद सड़क पर लगा लंबा जाम
टक्कर के कारण पिकअप में भरी सब्जियां और फल सड़क पर बिखर गए, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से दोनों गाड़ियों को सड़क से हटाया, तब जाकर ट्रैफिक क्लियर हो सका। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी में रखवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में घायल 10 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह?
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पिकअप वाहन तेज रफ्तार में था, जिससे वह बोलेरो को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की असली वजह ओवरस्पीड थी या फिर कोई और लापरवाही। सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं, लेकिन स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक नियमों को लेकर अभी भी लापरवाही देखने को मिल रही है।