India News (इंडिया न्यूज),MP Rajbhawan: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ (योगी आदित्यनाथ) का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ की चर्चा हो रही है। उनके इस नारे की चर्चा विपक्षी राज्यों में बीजेपी खूब हुई। अब मध्य प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल में एक पोस्टर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

इस पोस्टर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नज़र आ रहे हैं। इसमें ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे…और बंटेंगे तो कट जाएंगे’ का नारा भी लिखा है। इसके साथ ही ‘बांग्लादेश में जो गलती हुई वो यहां न हो’ भी लिखा है। यहां एक और पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें ‘वक्फ हटाओ, भारत बचाओ’ लिखा है। संस्कृति बचाओ मंच और दूसरे हिंदू संगठनों ने ये पोस्टर लगाने का दावा किया है।

भोपाल में जब देश-दुनिया से मुसलमान जुटे हैं, ऐसे में इस तरह के पोस्टरों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस बीच पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं। फिलहाल दीवार से पोस्टर हटा दिए गए हैं।

गुणों का खान है अमरूद,जानें इसे खाने के ढेरों फायदे

बांग्लादेश में हो रही घटनाओं से भारतीय चिंतित

बांग्लादेश में तख्तापलट और शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ क्रूरता की जा रही है। वहीं, इस्कॉन के साधु चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। भारतीय उनकी रिहाई की भी मांग कर रहे हैं।

महायुति की जीत के बाद महाराष्ट्र में पोस्टर लगाए गए

महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद सीएम योगी का पोस्टर लगाया गया। विश्वबंधु राय नाम के एक व्यक्ति ने यह पोस्टर लगाया था, जिस पर लिखा था, “अगर हम बंटे रहेंगे तो कट जाएंगे। अगर हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।” पोस्टर में आगे लिखा था, “चार दिनों में 11 जनसभाएं, 18 उम्मीदवारों का प्रचार, 17 उम्मीदवारों की जीत, स्ट्राइक रेट- 95 प्रतिशत।” ये पोस्टर खास तौर पर मुंबई के अंधेरी, जोगेश्वरी, खार और बांद्रा जैसे प्रमुख इलाकों में लगाए गए थे।

123 सालों में तीसरी सबसे कम बारिश दर्ज, 1925 में हुई थी सबसे अधिक बरसात