India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एबी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर फ्री में पेट्रोल न देने पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने राइफल से फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गय। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

घटना जनकगंज थाना क्षेत्र की है, जहां देर रात करीब 12 बजे तीन बदमाश एचपी पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से अपनी बाइक में फ्री में पेट्रोल डालने की मांग की। जब कर्मचारियों ने उनकी मांग को ठुकरा दिया, तो बदमाश गुस्से में आ गए और राइफल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली वहां डीजल भरवाने आए लोडिंग वाहन चालक राकेश कुशवाह के पैर में जा लगी। घटना के बाद बदमाश गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए।

शेयर बाजार के नाम पर करोड़ों की ठगी, 4 फर्जी एडवाइजरी सेंटर पर छापे, 130 गिरफ्तार

CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही जनकगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

CCTV फुटेज के आधार पर होगी पहचान

SP निरंजन शर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर फायरिंग की घटना की जांच की जा रही है आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा उन्होंने कहा, “यह घटना गंभीर है, और CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।” यह घटना ग्वालियर में बढ़ते अपराध और असामाजिक तत्वों की सक्रियता को उजागर करती है। पुलिस के लिए यह चुनौती है कि वह इन बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सके।

CM नीतीश ने सारण को दी 985 करोड़ रुपये की सौगात, 50 से ज्यादा योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास