India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक रिटायर्ड फौजी द्वारा अपनी पत्नी को गोली मारने का मामला सामने आया है. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने अपने दो बेटों पर पिस्टल तान दी, लेकिन लड़कों ने उसे धक्का देकर वहां से भाग गए.वहीं इसके बाद  खुद को भी फौजी गाली मार कर अपनी जान ले ली।. घटना के बाद चारों तरफ सनसनी है. पुलिस और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

घटना शहर के विक्रम नगर में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे हुई. पुलिस के मुताबिक विक्रम नगर में देवेंद्र के पिता बलबीर सिंह  अपनी बेटी माधुरी वहीं  2 बेटों  सौरभ और गौरव के साथ रहते थे मंगलवार सुबह देवेंद्र का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद मामला बिगड़ने लगा. देखते ही देखते देवेंद्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर पत्नी पर तान दी और देखते ही देखते देवेंद्र ने अपनी पत्नी को गोली मार दी.

सीएसपी विजय भदौरिया के मुताबिक,  माधुरी और दोनों बेटे के साथ देवेंद्र कमरे में सो रहा था। ऐसे में  दोनों बच्चों ने  वहां से धक्का देकर पिता को  भाग गए इसके बाद एक और गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जब बच्चे कमरे में लौटे तो देखा कि उनके पिता जमीन पर पड़े थे। बच्चों ने बताया कि उनके पिता ने नींद की गोलियां खा ली थीं। गोलियों की भी जांच की जा रही है। देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माधुरी गंभीर रूप से घायल हो गई। पड़ोसी उन्हें पास के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बेटे सौरभ ने बताया कि देवेंद्र सिंह 5 साल पहले भारतीय सेना से रिटायर हुए थे। परिवार संपन्न था। उनका मुरैना के विक्रम नगर में दो मंजिला मकान और दो प्लॉट हैं। फिलहाल वह धौलपुर में एक गोदाम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। सौरभ ने बताया कि पिता से हाथापाई के बाद हम बाहर भागे। हमने कमरे का गेट बाहर से बंद कर दिया और नीचे आकर चाचा को फोन कर घटना की जानकारी दी।

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए सज-संवर गए कालिंदी और गंगा के घाट, इन घाटों का हुआ कायाकल्प