India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बता दें, कान्हा नेशनल पार्क में क्रिकेट मैदान बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से 11 मजदूर घायल हो गए। ऐसे में, मजदूर एक लोहे की सीढ़ी को दूसरी जगह ले जा रहे थे, तभी वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई और मजदूरों को करंट का झटका लगा।
नेपाली लड़कियों को UP-बिहार में थी बेंचने की तैयारी, ऐसे खुला राज; 7 तस्कर गिरफ्तार
मौके पर मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कुछ युवकों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सभी को सुरक्षित बताया और निगरानी में रखा है। जानकारी के अनुसार, घायलों में शंकर कॉलोनी के रामवीर (40), मनीष (19), आनंद सिंह (30), सुंदरम (18), धनपाल (24) और चरण सिंह (42), जमाखेड़ी के नीलेश (30), मोतीलाल (40), सुमित (17) और *तुलसी सरोवर कॉलोनी के लल्लीराम (26) शामिल हैं। घायलों के अनुसार सीढ़ी भारी थी, इसलिए उसे कई लोग मिलकर उठा रहे थे। इसी दौरान वह हाईटेंशन तार से टकरा गई और करंट पूरे लोहे की सीढ़ी में फैल गया।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा मानकों की जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि हाईटेंशन लाइन के नीचे काम करने की अनुमति कैसे दी गई और सुरक्षा उपाय क्यों नहीं किए गए। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। प्रशासन ने निर्माण कार्य में लापरवाही की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर निर्माण स्थलों पर सुरक्षा उपायों की जरूरत को उजागर किया है।
वन विभाग की भूमिका से विकास योजनाओं को मिली गति, 40 हजार हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर