India News MP (इंडिया न्यूज़),Shahdol News: विदेश की धरती पर आने वाले दिनों में इंडिया की बेटी अभीप्सा निशाना लगाते हुए नजर आएंगी। यह होनहार खिलाड़ी जिले के बुढार की रहने वाली हैं, जो वर्तमान समय में प्रदेश की भोपाल स्थित मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में अपने करियर की तैयारी में जुटी हुई हैं। बता दें कि बुढार की 15 साल अभीप्सा सिंह आने वाले दिनों में इटली में पिस्टल से निशाना लगाते हुए दिखेगी । आने वाले अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में वह इंडिया की टीम के साथ हिस्सा लेंगी। बुढार की यह खिलाड़ी MP से इटली जाने वाली प्रतिभागियों में एक मात्र शूटर होंगी। शूटिंग में 25 और 50 मीटर रेंज में चयनित होने वाली वह एक मात्र खिलाड़ी हैं। अभीप्सा ने सिर्फ शूटिंग में ही नहीं, बल्कि कराटे में भी बड़ी महारत हासिल की है। महज 13 साल की उम्र में उसने कराटे में ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया था। उसकी इस सफलता से जिले, प्रदेश और अब देश का नाम भी रोशन हो रहा है। वह बुढार के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रमेश उर्फ दादू सिंह की सुपुत्री हैं। बता दें कि अभीप्सा अब तक शूटिंग में 4 गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं, जो क्षेत्रवासियों के लिए बड़े गर्व की बात है।

शूटिंग की प्रतिभा का जौहर दिखाएंगी

आपको बता दें कि अभीप्सा का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतिभा चयन खोज परीक्षा के माध्यम से हुआ था, जिसके बाद वह MP शूटिंग अकादमी भोपाल में ट्रेनिंग के लिए गईं। वह पिछले 2 साल से वहाँ रहकर प्रदेश की शूटिंग स्पर्धाओं में भाग ले रही हैं। अब वह चेन्नई में आयोजित होने वाली शूटिंग स्पर्धा में शामिल होने जा रही हैं। इसके बाद वह देश से बाहर जाकर अपनी शूटिंग की प्रतिभा का जौहर दिखाएंगी।

Chhindwara: पुलिस ने MD ड्रग्स के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार, जानें मामला