India News (इंडिया न्यूज), Indore Airport: मध्य प्रदेश में इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लगातार अपनी सुविधाओं में सुधार कर रहा है। एक सर्वे में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे 2024 में इंदौर एयरपोर्ट ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। यह सर्वे हर तीन महीने में कराया जाता है, जिसमें यात्रियों की सुविधा, साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य सेवाओं को ध्यान में रखा जाता है।

कैसे हुआ सर्वे?

यह सर्वे एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा उन एयरपोर्ट पर किया जाता है जहां सालाना 18 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। इसमें भारत समेत एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 18 देशों के 98 एयरपोर्ट शामिल होते हैं। सर्वे के दौरान यात्रियों से उनकी राय ली जाती है और उसके आधार पर रैंकिंग तय की जाती है।

Bihar Crime: बिहार पुलिस की बड़ी सफलता! दो देसी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस हुए बरामद, पिता- बेटे की हुई गिरफ्तारी

इंदौर एयरपोर्ट की बढ़ती रैंकिंग

साल 2024 के चौथे तिमाही के सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट को 5 में से 4.96 अंक मिले, जो कि पहले की तुलना में अधिक हैं। पिछले सर्वेक्षणों में इसे अप्रैल-जून में 4.66 और जुलाई-सितंबर में 4.91 अंक* मिले थे। इस बार इंदौर एयरपोर्ट केवल 0.01 अंक के अंतर से पहले स्थान से पीछे रह गया*। इस लिस्ट में तमिलनाडु का त्रिची एयरपोर्ट पहले स्थान पर है, जिसे 4.97 अंक मिले हैं।

 

सुविधाओं में हुआ बड़ा सुधार

इंदौर एयरपोर्ट की यह उपलब्धि साबित करती है कि यहां सुविधाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए साफ-सफाई, सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था और अन्य सेवाओं को अपग्रेड किया गया है।

भविष्य की संभावनाएं

अगर सुधार की यह प्रक्रिया जारी रही, तो आने वाले समय में इंदौर एयरपोर्ट देश में पहले स्थान पर भी पहुंच सकता है। इस उपलब्धि से इंदौर के लोगों को गर्व महसूस हो रहा है और यह शहर की तेजी से हो रही प्रगति को दर्शाता है।

Delhi Election: दिल्ली चुनाव में रैली के बीच AAP विधायक महेंद्र गोयल पर हमला, मारपीट के बाद हुए बेहोश