India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore: बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद् शास्त्री रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर आए। बता दें कि उन्होंने विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा में बताया कि देश में हिन्दू समाज को एकजुट करने के लिए वे बहुत जल्दी ही पदयात्रा करेंगे, लेकिन उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि वे कब से और कहां से पदयात्रा की शुरूआत करेंगे।
महाकाल के दर्शन भी करेंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वक्फ बोर्ड के जमीन विवाद के मामले में उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने देश में अति और अत्याचार जमकर मचा रखा है। अब वक्फ बोर्ड वालों की कोई मनमानी नहीं चलेगी। विमानतल पर थोड़ी देर रुकने के बाद वे उज्जैन के लिए रवाना हो गए। बता दें कि वहां बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे।
कार में मंत्री विजयवर्गीय भी सवार थे
विमानतल पर उनकी आगवानी के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और अन्य नेता भी पहुंचे थे। पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वे विमानतल से बाहर निकले और मीडिया से संक्षिप्त चर्चा की और उसके बाद उज्जैन के लिए निकल गए साथी ही में उनके साथ कार में मंत्री विजयवर्गीय भी थे।
MP Sagar Suicide Case: कुएं में मिले एक परिवार के 4 सदस्य, मौत से सहमा गांव