India News (इंडिया न्यूज), Indore Crime News: इंदौर में 27 दिसंबर को होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या की साजिश अवैध संबंधों का विरोध करने को लेकर की गई थी। मृतका की पत्नी सोनाली और उसके प्रेमी वकील संतोष शर्मा ने हत्या की साजिश रची थी। वकील संतोष ने अपने साथ पढ़े अलीगढ़ के दोस्त से मदद मांगी, तो उसने डेढ़ लाख रुपये में दो शूटरों को सुपारी दे दी।

सुबह उठते ही शहद में मिलाकर खा लें ये एक सफेद चीज, शरीर में नहीं घुस पाएगा एक भी रोग, बस आजमाकर देख लें एक बार

5 लोग गिरफ्तार

डॉक्टर की पत्नी की हत्या मामले में अलीगढ़ से एक शूटर और हत्या को अंजाम देने के लिए संतोष की मदद करने वाले उसके वकील दोस्त समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल होने वाला देसी कट्टा भी जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस को चकमा देकर मुख्य षड्यंत्रकारी वकील संतोष कोर्ट में पेश हो गया। पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर सभी एंगलों की जांच करेगी।

व्यापारी से डकैती करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार,अवैध हथियार और मोटरसाइकिलें जब्त

ऐसे उतारा मौत के घाट

दरअसल, 27 दिसंबर की देर रात 10 बजे के लगभग होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की उनके कुंदन नगर स्थित जीवनधारा क्लिनिक में मरीज बनकर आए तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की एसीपी रुबिका मिजवानी ने बताया कि हत्याकांड में सबसे पहले डॉ. की पत्नी सोनाली साहू को गिरफ्तार किया था।

बीसलपुर पाइपलाइन से एक महीने से पानी व्यर्थ, खेत लबालब; किसानों की फसलें बर्बाद

एक आरोपी फरार

वहीं रविवार को उज्जैन के वकील संतोष, उसका दोस्त मनोज सुमन, वेटरनरी डॉक्टर प्रकाश यादव निवासी देवकी नगर थाना महुआखेड़ा अलीगढ़ उत्तरप्रदेश, संग्रामसिंह ठाकुर निवासी देवकीनगर अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड का मुख्य षड्यंत्रकारी वकील संतोष शर्मा इंदौर कोर्ट में पेश हो गया है, वहीं एक शूटर हुल्लन उर्फ हुल्ला यादव निवासी अलीगढ़ फरार है। शूटर से हत्याकांड में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद कर लिया गया है।