India News (इंडिया न्यूज),Indore Crime News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन ठगी के बड़े मामले में मध्य प्रदेश के चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 59 वर्षीय महिला फरियादी की शिकायत पर की गई, जिनसे 1.60 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी। आरोपी खुद को सीबीआई, आरबीआई और पुलिस अधिकारी बताकर स्काइप और व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाते थे।

मामले में सात आरोपी पहले से गिरफ्तार

महिला की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने उनकी निजी और बैंकिंग जानकारी हासिल कर बैंक खाते, एफडी और शेयर की रकम की जांच के बहाने ठगी को अंजाम दिया। इस मामले में पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे कुल गिरफ्तारियां 11 हो गई हैं। गिरोह देश के विभिन्न राज्यों से ठगी की वारदातें करता था।

Baba Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में भक्तों का दिल खोलकर दान, लड्डू प्रसादी से भी हुई शानदार कमाई

आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू

क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश, सूरत और भारत-बांग्लादेश सीमा के आसपास सक्रिय थे। ताजा गिरफ्तारी में रोहन शाक्य और आयुष राठौर (सीहोर निवासी), निलेश गोरेले और अभिषेक त्रिपाठी (भोपाल निवासी) को पकड़ा गया। जांच में खुलासा हुआ कि रोहन शाक्य ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता खुलवाकर उसे ठगी के लिए अपने साथियों को कमीशन पर उपलब्ध कराया। इस खाते की कड़ी को अन्य राज्यों तक पहुंचाया गया, जहां इसका उपयोग ठगी की रकम जमा करने के लिए हुआ। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे डिजिटल अरेस्ट ठगी गिरोह के लिए काम करते थे और बैंक खाते उपलब्ध कराते थे। इंदौर क्राइम ब्रांच ने इन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है।

MP Crime News: मैहर में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, दो भ्रष्ट अधिकारी को पकड़ा रंगे हाथ